वायरल न्यूज़

सऊदी अरब रेगिस्तान में बसा रहा नया शहर Marafy, होगी 7 मील लंबी नहर, शानदार गार्डन

Ritika Jangid
दुनियाभर के टूरिस्ट को रिझाने के लिए सऊदी अरब ने रेगिस्तान में नई सिटी बनाने की घोषणा कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मराफी नामक यह नया शहर जेद्दा के रेगिस्तान में बनेगा।
यहां 11 किलोमीटर लम्बाई कैनाल बनेगी, जो इस देश की पहली ऐसी कैनाल होगी।
रेगिस्तान में एक शानदार गार्डन बनाया जाएगा, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा और इस सिटी में 1.30 लाख लोग रह सकेंगे।
इस शहर को वॉटर टैक्सी, बस और सबवे से कनेक्ट किया जाएगा।
यहां पहुंचने का सीधा रास्ता किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिया जाएगा।
ROSHN ग्रुप के ग्रुप सीईओ का कहना है, "मराफ़ी देश को संपन्न अर्थव्यवस्था बनाने के विज़न 2030 लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर एक कदम है।
बता दें, इससे पहले सऊदी अरब ने नियोम प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
इसमें एक शहर को विकसित करने की तैयारियां चल रही हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले शहर को द लाइन सिटी नाम दिया गया था।