वायरल न्यूज़

दिल्ली की इन जगह पर देखें रावण दहन, उठाए भव्य दशहरे का मजा

Ritika Jangid
रामलीला मैदान में दशहरे वाले दिन काफी भीड़ होती है। यहां होने वाले रावण दहन का सीधा प्रसारण टीवी पर दिखाया जाता है।
दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित दशहरे मेले को भी देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग आते हैं।
द्वारका सेक्टर 10 का ग्राउंड भी दशहरे मेले के लिए काफी फेमस है। इस साल यहां रावण का वध करने के लिए पीएम मोदी आएंगे।
सुभाष मैदान भी दशहरे मेले के लिए लोगों की मन पसंदीदा जगह है। यहां रामलीला के साथ ही खाने के स्टॉल्स भी लगाए जाते हैं।
नोएडा सेक्टर 21 A में स्थित स्टेडियम में भी दशहरे का भव्य मेला लगता है। साथ ही यहां रामलीला का मंचन भी किया जाता है।