वायरल न्यूज़

बहू ने सास को चखने में नहीं दिया पनीर टिक्का तो घर में शुरू हुआ युद्ध, छिड़ गई जंग, थाने पहुंचा मामला

Khushboo Sharma

UP Saas Bahu Viral News : आगरा में एक बार फिर सास-बहू के बीच विवाद हो गया है और मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया हैं। यहां पर एक शादी एक साल के अंदर ही टूटने की कगार पर आ पहुंची हैं। लड़ाई की वजह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। समस्या यह है कि बहू का कहना है कि उसकी सास रोज शाम के समय शराब पीती है और रोजाना उसे चखना लाने को बोलती हैं।

UP Saas Bahu Viral News

जब बहू ने मना किया तो दोनों के बीच लड़ाई होने लगी और अब तो शादी टूटने तक की नौबत आ गई हैं। बहू ने पुलिस को जब सारा मामला बताया तो बात परिवार परामर्श केंद्र (UP Saas Bahu Viral News) तक पहुंच गई और अब वहां से मदद मिल रही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, आगरा के लोहामंडी इलाके (UP Saas Bahu Viral News) की रहने वाली एक लड़की की शादी एक साल पहले रामबाग के रहने वाले एक लड़के से हुई थी। वे आगरा नाम के शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहते थे। युवक एक सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है। पहले तो उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दो महीनों के बाद से ही बहू और सास के बीच झगड़ा (UP Saas Bahu Viral News) होना शुरू हो गया। झगड़े की वजह शराब थी।

बहू का कहना है कि उसकी सास हर शाम शराब (UP Saas Bahu Viral News) पीती थी और चाहती थी कि उसकी बहू उसको रोजाना चखना दे और चखने में पनीर और सलाद की डिमांड करती थी। पहले तो बहू ने वही किया जो उसकी सास ने कहा, लेकिन फिर वह उसको रोजाना शराब पीने से मना करने लगी तो दोनों के बीच जंग छिड़ गई और बहस शुरू हो गई। बहुत बार बहू ने अपनी सास के बोलने पर उसको चखने में पनीर टिक्का (UP Saas Bahu Viral News) नहीं दिया था। इससे झगड़े और भी बदतर हो गए और आखिरकार, लड़की अपने माता-पिता के घर रहने चली गई।

मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र के पास

UP Saas Bahu Viral News

बहू ने पुलिस को अपनी सास से चल रही सारी परेशानी (UP Saas Bahu Viral News) के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया। वहां के काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ ने कहा कि सास बहू के बीच समस्या शराब को लेकर थी। दो तारीख में सास हाजिर नहीं हुई है और यदि वह अगली तारीख में भी नहीं आती है तो उन्हें कानूनी कार्रवाई करनी होगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज (UP Saas Bahu Viral News) करने के आदेश भी दे दिए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।