Priya Mishra
शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। इन शादियों को अटैंड करने के लिए स्पेशल इंडियन आउटफिट होना जरूरी है।
आज हम आपको अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में बताने वाले है, जिससे प्रेरणा लेकर आप भी ऐसे आउटफिट शादी या किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
अनारकली सूट वैसे पैरों तक होती है। लेकिन, आप चाहे तो नी लेंथ वाली अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ पजामी और प्लाजो आदि पहन सकती हैं।
लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए आप चाहे तो फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में फ्रंट या साइड स्लिट भी दे सकती हैं। ऐसे सिंपल अनारकली सूट के साथ आप हैवी एंब्रायडरी दुप्पटा कैरी करें।
महिलाओं के बीच सिल्क के कपड़ों से बना अनारकली सूट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। महिलाएं सिंपल सिल्क वाले अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और चूड़ीदार पजामा पहनना पसंद करती हैं।
इस तरह के अनारकली सूट की खास बात यह होती है कि आप इसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं और आप चाहे तो अपने घर में रखी पुरानी साड़ियों से भी ऐसे अनारकली सूट बनवा सकती हैं।
शादी-ब्याह के लिए मिरर वर्क वाला अनारकली सूट सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि यह आपको एक क्लासी लुक देता है। आप माधुरी के पीच कलर के मिरर वर्क वाले फुल लेंथ अनारकली सूट के लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
आप आलिया भट्ट के ग्रीन कलर के अनारकली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस ग्रीन कलर के अनारकली सूट की फुल स्लीव्स इसे काफी एलिगेंट लुक दे रही थी।
किसी भी फंक्शन में आप कैटरीना कैफ के क्रीम कलर के चिकनकारी अनारकली सूट को पहन सकती हैं।
अगर आपका वजन ज्यादा है, तो आप विद्या बालन के इस अनारकली सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस फुल-स्लीव सूट में जटिल गोटा पट्टी का काम देखने लायक था।