Samiksha Somvanshi
रुपया सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि कई और देशों की भी करेंसी है, लेकिन हर देश के रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले अलग-अलग है। आज हम जानेंगे ऐसे कुछ देशों के बारे में जिनकी करेंसी रुपया है।
भारत: रुपया शब्द संस्कृत की शब्दावली से लिया गया है, जिसका मतलब चांदी का सिक्का होता है। भारत में रुपए की हिस्ट्री सदियों पुरानी है, हर राज्य की अपनी करेंसी थी लेकिन आजादी के बाद पूरे देश कि एक करेंसी कर दी गई।
पाकिस्तान: भारत से अलग होनें के बाद शुरू में पाकिस्तान ने ब्रिटिश इंडिया नोट और सिक्के ही इस्तेमाल किए लेकिन इन नोटों और सिक्कों पर पाकिस्तान कि मुहर होती थी। 1948 में इन्होंने नए नोट बनाए जो, भारत के नोटों जैसे ही थे, लेकिन इसमें फोटो पाकिस्तान के फाउंडर की थी।
श्रीलंका: श्रीलंका की करेंसी कई बार बदली गई है लेकिन 1 जनवरी 1975 से रुपया वहां की ऑफिशल करेंसी बना दी गई।
नेपाल: नेपाल में पहले चांदी की मुहरे चलती थीं, लेकिन 1932 में रुपया वहां कि ऑफिशियल करेंसी बना दी गई। फिलहाल नेपाल का सबसे बड़ा नोट 1000 रुपए का है.
मॉरीशस: मॉरीशस में पहली बार नोट 1877 में छापे गए थे. यहां ज्यादा पॉपुलेशन भारतीय लोगों की है इसलिए कई बार नोटों का मूल्य भोजपुरी और तमिल भाषा में लिखा जाता है।
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया कि करेंसी का नाम रुपियाह है और डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत कम है। इसलिए वहां बड़े नोटों का ट्रेंड है, वहां सबसे बड़ा नोट 1 लाख रुपियाह का है.
सेशल्स: इस देश कि करेंसी भी रूपया ही है, 1914 में यहां पहली बार नोट और सिक्के छापे गए थे।