अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद पैसों की किल्लत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह फॉर्मूला आपके लिए ही बना है। .फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए SIP के तहत निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि इसमें जोखिम कम होता है। ;.40 X 20 X 50 के तहत आपको कम से कम 40 साल की उम्र में तो निवेश करना ही होगा। .फार्मूले में 50 का मतलब निवेश की रााशि से है, इसके तहत आपको हर महीने 50 हजार रुपये की SIP करनी होगी। .20 का मतलब साल से है, यानी अगर 40 की उम्र से एसआईपी शुरू कर रहे हैं, तो 60 की उम्र तक निवेश करना होगा। .इस फॉर्मूले के तहत 60 सालों तक निवेश कर आप 5 करोड़ के मालिक बन सकते हैं। .अगर आप 20 साल तक हर महीने 50 हजार रुपये जमा करेंगे, तो कुल निवेश 1 करोड़ 20 लाख का होगा। .अगर निवेश पर 12 फीसदी का सालाना ब्याज मिले, तो कुल कंपाउंडिंग ब्याज करीब 3.79 करोड़ रुपये होगा, जो आपको करोड़ पति बना देगा। .नोट : निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह ज़रूर लें।
अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद पैसों की किल्लत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह फॉर्मूला आपके लिए ही बना है। .फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए SIP के तहत निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि इसमें जोखिम कम होता है। ;.40 X 20 X 50 के तहत आपको कम से कम 40 साल की उम्र में तो निवेश करना ही होगा। .फार्मूले में 50 का मतलब निवेश की रााशि से है, इसके तहत आपको हर महीने 50 हजार रुपये की SIP करनी होगी। .20 का मतलब साल से है, यानी अगर 40 की उम्र से एसआईपी शुरू कर रहे हैं, तो 60 की उम्र तक निवेश करना होगा। .इस फॉर्मूले के तहत 60 सालों तक निवेश कर आप 5 करोड़ के मालिक बन सकते हैं। .अगर आप 20 साल तक हर महीने 50 हजार रुपये जमा करेंगे, तो कुल निवेश 1 करोड़ 20 लाख का होगा। .अगर निवेश पर 12 फीसदी का सालाना ब्याज मिले, तो कुल कंपाउंडिंग ब्याज करीब 3.79 करोड़ रुपये होगा, जो आपको करोड़ पति बना देगा। .नोट : निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह ज़रूर लें।