जानें क्या होता है सेकेंडरी और प्राइमरी बाजार

Aastha Paswan

आपने भी कई बार प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट के बारे में सुना होगा.

प्राइमरी मार्केट उसे कहते हैं जहां कंपनियां पहली बार अपने शेयर जारी करती हैं.

इक्विटी स्टॉक, बॉन्ड, नोट और बिल आदि प्राइमरी बाजार का हिस्सा होते हैं.

कंपनियां अमूमन प्राइमरी मार्केट के जरिये अपने लिए फंड जुटाती हैं.

यहां अपनी प्रतिभूतियां बेचकर कंपनियां लाभ कमाती हैं और बाजार में लिस्ट होती हैं.

सेकेंडरी मार्केट में पहले से बाजार में लिस्ट शेयरों की खरीद-फरोख्त की जाती है.

सेकेंडरी बाजार में खरीद- फरोख्त निवेशकों के बीच आपस में ही होती है.

प्राइमरी बाजार में खरीद- फरोख्त निवेशक और कंपनियों की बीच की जाती है.

प्राइमरी मार्केट में कीमतें पहले से तय होती हैं, जबकि सेकंडरी में अनिश्चित होती हैं.