Aastha Paswan
दुनिया में विकास के साथ बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है.
आज फैक्ट्री, ट्रेन से लेकर घरों के उपकरण तक बिजली से चलते हैं.
अब तो पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल की तरफ जा रही है.
ऐसे में बिजली की खपत भी साल दर साल बढ़ती ही जा रही है.
सबसे ज्यादा 8,392 टेरावॉट हॉवर्स बिजली चीन में हर साल यूज होती है.
दूसरे नंबर पर अमेरिका है जहां सालाना 4,062 टेरावॉट बिजली लगती है.
भारत तीसरे नंबर पर है, जहां सालाना 1,407 टेरावॉट बिजली यूज हो रही.
रूस में भी सालाना 997 टेरावॉट हॉवर्स बिजली इस्तेमाल की जाती है.
पांचवें पायदान पर जापान है, जहां सालाना 909 टेरावॉट हॉवर्स बिजली लगती है.