Diwali 2024: दिवाली पर जल जाएं हाथ तो तुरंत करें ये काम

Ritika Jangid

दिवाली का जश्न 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन लोग घर को सजाते हैं और पटाखें जालकर इसे सेलिब्रेट करते हैं

Source-Pexels Source-Pinterest Source-Google Images

लेकिन कई बार पटाखों के कारण लोगों को आग से जलन जैसे नुकसान का सामना करना पड़ता है

स्किन के जल जाने या नुकसान होने पर आप कुछ घरेलु उपायों को अपनाकर जलन से जल्द राहत पा सकते हैं

एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिसे लगाने से तुरंत ठंडक मिलती है। ये जलाने से बने घाव को तेजी से ठीक करने में भी कारगार है

हाथ या दूसरे हिस्से पर स्किन जल जाए तो राहत के लिए आप बर्फ को उस जगह पर लगा सकते हैं। घाव अगर बड़ा है तो सीधे डॉक्टर के पास जाएं। लेकिन छोटी-मोटी चोट है तो आप बर्फ उस एरिया में रगड़ सकते हैं

स्किन के जल जाने पर आप वहां डॉक्टर या एक्सपर्ट की बताई एंटीबायोटिक क्रीम लगा सकते हैं। ये घाव के संक्रमण को रोकने और चोट को तेजी से ठीक करने में बहुत काम आता है

हाथ या दूसरे एरिया में स्किन जल जाने पर तुरंत शहद और नारियल तेल को मिलाकर लगाएं

आप इसके लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल तेल को मिलाएं। शहद में ऐसे गुण होते हैं जो राहत पहुंचाने में काम करते हैं

अगर स्किन जल गई है तो वहां घी भी लगा सकते हैं। पीपल और बरगद के पेड़ की जड़ में घी मिलाकर लगाने से जलन कम होती है और आरम मिलता है। लेकिन चोट ज्यादा है तो डॉक्टर को जरूर विजिट करें