Ritika Jangid
फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ कई प्रोडक्ट्स सस्ते में मिल जाते हैं। ऐसे में लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं और कुछ गलतियां भी कर बैठते हैं
दरअसल, ऑनलाइन सेल शुरू होते ही स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं और आप लोगों की एक छोटी सी गलती पर येआपका बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं। इसलिए कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए
स्कैम करने वाले एक डमी साइट को डिजाइन कर उसे हु-ब-हू ऑरिजनल साइट जैसा दिखाते हैं। फिर वह लोगों को तगड़े डिस्काउंट का लालच देते हैं
इसके बाद आप जैसे ही उस वेबसाइट से सामान खरीदकर पेमेंट करेंगे तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा
फेस्टिव सीजन सेल के समय शॉपिंग करते हुए वेबसाइट के यूआरएल का भी ध्यान रखें। जैसे कि Amazon साइट का नाम amazon.in है लेकिन स्कैमर्स इस वेबसाइट का यूआरएल amazoon.in या मिलता जुलता रख सकते हैं
ये वेबसाइट बिल्कुल रियल लगती है। देखा जाए तो लोग साइट का डिजाइन सेम लगने की वजह से यूआरएल की तरफ ध्यान नहीं देते और स्कैम का शिकार हो जाते हैं
सेल शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर सस्ते और बंपर डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स के लिंक फॉरवर्ड होने लगते हैं। जैसे आपके किसी दोस्त को कोई प्रोडक्ट सस्ते में बिकते हुए दिख रहा है तो उसने ये लिंक आपको फॉरवर्ड कर दिया
ऐसे ही ये लिंक फॉरवर्ड होता रहता है और लोग अपने करीबी लोगों के भेजे लिंक पर भरोसा कर शॉपिंग कर लेते हैं और बैंक अकाउंट तक खाली करवा बैठते हैं। इसलिए शॉपिंग करते समय लिंक को वेरिफाई जरूर करें