सिर्फ 2 महीने में ऐसे करें Board Exam की तैयारी

Aastha Paswan

आप 2 महीने में भी board exam के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं

लेकिन अगर आप सही योजना बनाकर अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान टाइम टेबल के हिसाब से देंगे

shapecharge

जरूरी है शेड्यूल: बोर्ड परीक्षा तक रोजाना पढ़ाई करने के लिए शेड्यूल बनाएं और उसका पालन भी करें.

चेक करें सिलेबसः बोर्ड परीक्षा का सिलेबस चेक करें और हर विषय की तैयारी उसी के हिसाब से करें.

काम आएंगे नोट्सः पढ़ाई करते समय शॉर्ट और लॉन्ग नोट्स बनाएं. उनसे रिवीजन करना आसान हो जाता है.

मॉक टेस्ट से मिलेगी मद्दः मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें और कमजोरियों पर काम करें.

एनालाइज करें पुराने पेपरः पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का एनालिसिस करें और जरूरी सवालों पर ध्यान दें.

स्टडी ग्रुप में हों शामिलः ग्रुप स्टडी में पढ़ाई करने से डाउट्स क्लियर करने में मदद मिलती है.

मैनेज करें स्ट्रेसः परीक्षा की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ को ठीक रखने के लिए स्ट्रेस को मैनेज करना जरूरी हैं.