हिमाचल के किस हिस्से में इस वक़्त हो रही है बर्फ़बारी

Samiksha Somvanshi

भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्दियों की शुरुआत भी हो गई है।

हिमाचल प्रदेश के भी ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दोपहर को जम कर बर्फबारी हुई।

विभाग के अनुसार आज अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की ऊंचाइयों पर बर्फबारी हुई।

विभाग के मुताबिक आज कोकसर रोहतांग दर्रा और अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई।

इस बर्फ़बारी को देखने अभी से पर्यटक पहुँचने लगे है, और इस ठंड की पहली बर्फ़बारी का लुफ्त उठा रहे है।

मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की आशंका जताई है।

इसके अलावा विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू- मनाली, लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

तो अगर आप भी इस साल की पहले बर्फ़बारी देखना चाहते है तो इन जगहों पर जा कर लुफ्त उठा सकते है।