Simran Sachdeva
रात में पढ़ाई करते वक्त जागने के लिए ये टिप्स अपनाए जा सकते हैं
हमेशा सीधे बैठकर पढ़ाई करें. बैड पर पढ़ने से आलस आता है और नींद आने लगती है
पढ़ाई के लिए कमरे में सही मात्रा में रोशनी होना जरूरी है
समय-समय पर शरीर को हाइड्रेट करना जरुरी है. पानी पीने से जगने की क्षमता भी बढ़ती है
भारी खाना खाने से बचें क्योंकि इससे नींद आती है. बीच-बीच में ड्राई फ़्रूट, फल, या सलाद खाएं
जब थकान महसूस होने लगे तो कमरे में ही थोड़ा वॉक करें
गहरी सांस लेने से मन को शांत किया जा सकता है
इसके अलावा, सोने और पढ़ने का समय को नियमित रखें