विंटर सीजन में त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए ये टिप्स अपनाएं

Ayush Mishra

सर्दी के मौसम में त्वचा को दोगुनी देखभाल की जरूरत होती है इस मौसम में शुष्क हवाएं आपकी त्वचा की नमी छीन लेती हैं

Website

हावर्ड हेल्थ के मुताबिक, विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है, ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स, रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स और एक्ने की समस्या से बचा सकता है

Website

ठंड के मौसम में स्किन को सॉफ्ट, हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए विटामिन सी बेहद जरूरी है, इसके फेस सीरम लगाना काफी फायदेमंद होगा

Website

कई लोगों की त्वचा सर्दियों में काफी ड्राई हो जाती है, विटामिन सी से बना सीरम लगाने से स्किन डैमेज होने से बचती है और नमी भी लॉक रहती है

Website

इस सीरम के नियमित इस्तेमाल से उम्र के साथ त्वचा पर नजर आने वाले प्रभाव कम होने लगते हैं, इससे स्किन में कोलेजन भी बढ़ता है

Website

जिन लोगों को पिग्मेंटेशन यानी काली झाइयों की समस्या होती है, उनके लिए विटामिन सी से बना सीरम काफी फायदेमंद हो सकता है

Website

विटामिन सी के सीरम को सुबह के समय इस्तेमाल करें, इसे लगाने के बाद स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें

Website

याद रहे कि इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें

Website