बादाम की क्वालिटी को कैसे चेक करें?

Simran Sachdeva

बादाम की क्वालिटी को जांचने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं

Source: Pinterest

पेपर टेस्ट के जरिए बादाम की क्वालिटी को चेक किया जा सकता है

दरअसल इससे निकलने वाला तेल कागज को चिकना कर देगा

वहीं, नकली बादाम से कागज़ सूखा ही रहेगा

शेप की बात करें तो अच्छे बादाम मोटे और अंडाकार आकार के होते हैं

जबकि छोटे, सिकुड़े, टूटे हुए बादाम कम क्वालिटी के होते हैं

अच्छे बादाम का रंग हल्का भूरा या क्रीम होता है. लेकिन बहुत गहरा या हल्का है, तो ये अशुद्ध हो सकता है

असली बादाम का स्वाद मीठा होता है. वहीं कड़वा या अजीब सा है, तो वे बादाम अशुद्ध हो सकते है