Simran Sachdeva
कई बार हमें कुछ चटपटा, स्पाइसी खाने का मन करता है
ऐसे में हम अपने घर पर ही मखाने से बने स्नैक्स तैयार कर सकते हैं
जो स्वाद के साथ-साथ हमारी सेहत का भी ख्याल रखेंगे
रोस्टेड मखाना बनाने के लिए पैन को गर्म कर उसमें मक्खन डालें और मखानों को रोस्ट कर लें
इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप चाट मसाला डाल सकते हैं
इसके अलावा, आप मखाने की मदद से मखाना चाट भी बना सकते हैं
आप रोस्टेड मखाने में कुछ ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं
इसे आप शाम के स्नैक्स के रुप में भी खा सकते हैं