Facial करवाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Simran Sachdeva

फेशियल से पहले शेविंग या वैक्सिंग न करें. इससे त्वचा संवेदनशील हो जाती है और फेशियल के दौरान जलन हो सकती है

Source: Pexels

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा हैं, तो रात को शेव करने पर विचार करें

फेशियल करवाने से पहले, अपनी त्वचा का टाइप जान लें. इससे आपको पता चलेगा कि कौन से फेशियल प्रोडक्ट आपके लिए सही हैं

यदि आप कोई नया प्रोडक्ट आज़मा रहे हैं, तो पैच टेस्ट करें

अगर आपको कोई त्वचा की एलर्जी है, तो फेशियल करवाते समय जरुर बताएं

फेशियल करवाने के बाद, कम से कम 24 घंटे तक चेहरे पर सोप या फेस वॉश का इस्तेमाल न करें

साथ ही कम से कम एक हफ़्ते तक धूप में जाने से बचें

इसके अलावा, फेशियल करवाने के बाद खुद को हाईड्रेट रखें, खूब पानी पिएं