Skin Care: Festive Season में निखर जाएगी स्किन, अपनाएं ये घरेलु नुस्खें

Khushi Srivastava

ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि घर में रखी चीजों से भी स्किन को निखार सकते हैं

Source: Pinterest

चेहरे पर शहद लगाएं और 10 मिनट बाद चहरा पानी से धो लें

रोजाना सुबह चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें इससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं

unknown

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए गुलाबजल लगाएं इससे स्किन सोफ्ट भी बनती है

ज्यादा ड्राई स्किन है तो उसपर नारियल का तेल लगाएं

चेहरे पर दही में हल्दी मिलाकर लगाने से भी स्किन पर ग्लो आ जाता है

चाहें तो पपीता को पीसकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे पर गोल्डन फेशियल जैसा ग्लो नजर आता है

बेसन और दही का फेस पैक बनाएं और इसे लगाएं इससे स्किन निखर जाती है