खाने को स्वादिष्ट बनाने में काम आते हैं किचन के ये मसाले

Simran Sachdeva

हर भारतीय किचन में कई मसाले मौजूद रहते हैं

Source: Pexels

जो खाने का स्वाद तो बढ़ाते ही है बल्कि हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं

Source: Pexels

दालचीनी, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में भी मददगार है

Source: Pinterest

हल्दी, मोटापा कम करने और गैस की समस्या के लिए लाभकारी है

Source: Pinterest

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर लौंग भी दांत दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है

Source: Pinterest

करी पाउडर का इस्तेमाल लगभग हर सब्जी में किया जाता है

Source: Pinterest

गरम मसाले के बिना सब्जी अधूरी सी लगती है

Source: Pinterest

इसके अलावा, सूखे तेज पत्ते सब्जी के स्वाद बढ़ा देता है

Source: Pinterest