Simran Sachdeva
दोस्तों के साथ या फिर मूवी देखनी हो तो पॉपकॉर्न खाना अच्छा लगता हैं
ऐसे में अगर आप घर पर ही क्रिस्पी पॉपकॉर्न बना रही है तो ये ट्रिक्स काम आएंगे
पॉपकॉर्न बनाने के लिए बटर डालने से पहले बर्तन को पहले से गर्म करें
पॉपिंग से पहले कॉर्न्स को धीमी आंच पर गर्म करें
इसके अलावा, पॉपिंग होने के बाद ही नमक डालें
पॉपकॉर्न बनाते वक्त टाइट-फिटिंग ढक्कन का उपयोग करें
पॉपिंग बंद होने के बाद बर्तन को कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें
इसके बाद तैयार हुए क्रिस्पी पॉपकॉर्न को अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं