Ritika Jangid
छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है और इसका समापन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर होगा
7 नवंबर 2024 को छठ पूजा की जाएगी। इस दिन महिलाएं शाम को डूबते सूर्य को अर्द्ध देंगी
छठ पूजा में बांस से बने सूप का विशेष महत्व है। इसमी हरी सब्जियों को रखा जाता है
दरअसल, छठ पर्व प्रकृति को समर्पित है, ऐसे में इस त्योहार में प्रकृति से जुड़ी चीजों का उपयोग अधिक किया जाता है
इसी कारण छठ पूजा के सूप में हरी सब्जियों के अलावा, फल, सप्तधान रखकर पूजा की जाती है
छठ पूजा के बांस की टोकरी में शरीफा, नारियल, केला, नाशपाती और डाभ का इस्तेमाल किया जाता है
छठ पूजा में संतान सुख और परिवार की समृद्धि के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त् के समय उपासना करती है
ये व्रत संतान को समस्त संकटों से बचाता है तथा तरक्की प्रदान करता है