ठण्ड में AC नहीं करना है इस्तेमाल , AC को नया रखने के लिए करें ये काम

Samiksha Somvanshi

AC को ठण्ड में बंद करने से पहले उसे करना होगा डीप क्लीन। AC को अच्छे से साफ़ करके , उसका फ़िल्टर , कूलिंग कोइल और कंडेंसर कोइल को ढंग से साफ़ करना होगा, जिससे साड़ी धुल मिटटी हट जाए।

एयर फ़िल्टर को साफ़ करने के लिए आप उसे पानी से ढंग से धो लें और उसे अच्छे से सूखने दे। अगर आप गंदे एयर फ़िल्टर के साथ AC का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके AC की कूलिंग क्षमता को घटता है।

AC के ड्रेन पाइप को आपको अच्छे से चेक करना है कि उसमें कोई रुकावट न हो। अगर पाइप में गन्दगी या मोल्ड जम जाए तो पानी के निकलने में दिक्कत आ सकती है और पानी AC के अंदर ही भर जाएगा।

एक ठंड भर के लिए बंद करने के बाद आप AC को याद से कवर कर दें। AC के अच्छे अच्छे कवर मार्किट में आसानी से उपलब्ध होते है।

अगर आपको किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान का लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं करना है तो आप उसकी इलेक्ट्रिक सप्लाई कुछ समय के लिए हटा दें। इससे बिजली तो बची ही है और इलेक्ट्रिक इश्यूज भी काम हो जाते है।

अगर आपके लिए संभव हो तो आपको AC किसी प्रोफेशनल इंसान से एक बार चेक करा लेना चाहिए ताकि और अच्छे से आपके AC की जांच हो जाए।

ये सभी स्टेप्स लेने से आपका AC जल्दी खराब नहीं होगा और ज़्यादा दिन चलेगा।