Ritika Jangid
कई बार रात को सोते समय लोग अपने फोन को साइलेंट कर देते हैं, ताकि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करें। लेकिन इस बीच कभी-कभी कोई जरूरी कॉल भी मिल हो जाती है
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी कोई कॉल मिस भी न हो और फोन भी साइलेंट पर रहें तो हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं
इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद आप आराम से अपने फोन को साइलेंट पर रखकर हो सकती है और जब कोई जरूरी कॉल भी आएगा तो आपको पता भी लग जाएगा
जरूरी कॉल मिस ना हो जाए इसके लिए आप अपने सलेक्टेड नंबर्स पर इमरजेंसी बायपास सेट करें। ये फीचर आपको आईफोन में बेहद आसानी से मिल जाएगा
लेकिन एंड्रॉयड में आपको इस ट्रिक के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकशन से इंस्टॉल करना पड़ सकता है
इसके सेटअप के लिए आपको बस अपने फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाना होगा। कॉन्टेक्ट में जाने के बाद एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना पडेगा
यहां पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद रिंग टोन के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर जो इमरजेंसी बायपास का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करें और उसे टर्न ऑन करें और डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
इस सेटिंग से आपका फोन साइलेंट भी होगा तो इन सलेक्टेड नंबर की कॉल आने पर आराम से रिंग होगा और आपका कोई जरूरी कॉल मिस भी नहीं होगा