बार-बार फोन हो रहा है हैंग? समझें परेशानी का कारण

Ritika Jangid

फोन जैसे-जैसे पुराना होने लगता है वैसे-वैसे उसकी परफॉर्मेंस भी धीमी होने लगती है, यही नहीं कई बार तो फोन बार-बार हैंग भी करने लगता है

स्मार्टफोन के हैंग होने की वजह से उसे चलाना मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी का काफी लोग सामना करते हैं लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको बस एक ये करने की जरूरत है

हैंग होते फोन के सॉल्यूशन के लिए आपको पहले समझना होगा कि आखिर फोन में हैंग जैसी दिक्कत होती क्यों हैं। इनके कारणों को समझने के बाद आपका फोन बार-बार हैंग नहीं करेगा

फोन की इंटरनल स्टोरेज या रैम भर जाने के कारण भी मोबाइल को आपकी कोई भी कमांड को प्रोसेस करने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए स्टोरेज को फुल होने से बचाएं

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर में कई बार ऐप डेवलपर्स की तरफ से ऐप का अपडेट आया होता है, लेकिन हम ऐप डाउनलोड करने के बाद उस तरफ ध्यान नहीं देते हैं

ऐप डेवलपर्स किसी भी ऐप का अपडेट उस समय रोलआउट करते हैं जब पुराने वर्जन में किसी तरह का कोई बग या कोई परेशानी आ रही हो। या फिर ऐप में कोई नया फीचर एड ऑन करना हो

वहीं, ऐप की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए भी अपडेट होता है। कई बार पुराने वर्जन जिसे आप यूज कर रहे होते हैं उसमें बग की वजह से भी फोन हैंग करने लगता है, ऐसे में ऐप्स को अपडेट करें

अगर फोन में कम रैम है और आपने एक-साथ बैकग्राउंड में कई ऐप्स को ओपन किया हुआ है तो बैकग्राउंड में काम कर रहे इन ऐप्स की वजह से भी फोन हैंग होने लगता है

ऐसे में आपको ये ही सलाह दी जाती है कि जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है, उन ऐप्स को बैंकग्राउंड से हटाते रहें