जानें किस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं लोग

Aastha Paswan

क्या आपको पता है कि दुनिया में कौन सी वेबसाइट सबसे ज्यादा यूज की जाती है.

इस वेबसाइट पर हर महीने औसतन कितने यूजर विजिट करने आते हैं.

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसमें एक भी भारतीय वेबसाइट का नाम नहीं है.

सबसे ज्यादा यूजर गूगल पर आते हैं, जहां हर महीने 83.1 अरब विजिट होती है

Short दूसरे नंबर पर गूगल की कंपनी यूट्यूब है, इस वेबसाइट पर 29.6 अरब विजिट आती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक तीसरे नंबर पर है, जहां 12.7 अरब विजिट होती है.

इंस्टाग्राम पर भी हर महीने 5.9 अरब विजिट होती है, जो चौथे पायदान पर मौजूद है.

एक्स (पहले टिवटर) पर भी ह महीने करीब 4.7 अरब विजिट हो जाती है.

इस मामले में हर महीने 4.5 अरब विजिट के साथ वॉट्सऐप छठे पायदान पर है.