Aastha Paswan
क्या आपने कभी सोचा है कि कार में 4 पहिए, लेकिन ऑटो रिक्शा में 3 पहिए ही क्यों होते हैं?
अगर आपको भी नहीं पता है कि ऑटो रिक्शा में 3 पहिए क्यों होते हैं?
इसका कारण ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता. तो चलिए जानते हैं.
लगभग सभी लोगों ने ऑटो रिक्शा में टैवल किया होगा कई लोगों की तो ये रोज की सवारी होती है.
ऑटो रिक्शा को तंग गलियों और सड़कों से गुजरना होता है.
3 पहियों वाला डिजाइन के वजह से यह छोटी जगहों से भी निकल जाती है.
4 पहियों की तुलना में 3 पहियों वाला ऑटो बनाने में कम खर्च आता है.
3 पहिये होने के वजह से रिक्शा में प्रतिरोध कम होता है और इंधन की खपत कम होती है.
3 पहिये होने के कारण जटिल इंजिनीयरिंग की जरूरत नहीं होती और पार्ट्स भी सस्ते होते हैं.