फ़ोन में OTP ऑटोमेटिकली फिल करने का आसान तरीका जानें
Samiksha Somvanshi
OTP डालना कई बार मुश्किल लगता है, खासकर जब फॉर्म भरते या शॉपिंग करते हैं। लेकिन अब एक नई सेटिंग से OTP खुद ही फॉर्म में भर जाएगा, और याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Source: Google Photos
इस फीचर से मैसेज में आए ओटीपी को फॉर्म में ऑटोमेटिक फिल किया जा सकता है। पूरी सेटिंग जानने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।
Source: Google Photos
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग खोलकर, नीचे स्क्रॉल करें और गूगल ऑप्शन पर जाएं। वहां 'ऑल सर्विसेज' में जाएं और SMS verification codes पर क्लिक करें और ऑटोफिल सर्विस को इनेबल करें।
Source: Google Photos
इस सेटिंग का फायदा तो है, पर फोन खोने पर बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए इस सेटिंग को सोच-समझकर ही इनेबल करें।
Source: Google Photos
अगर आपका फोन दूसरे के हाथ में जाता है, तो वो आपका अकाउंट खाली भी कर सकता है, जो आपके लिए चिंता की बात हो जाएगी।
Source: Google Photos
इस फीचर को जरूरत पड़ने पर ही अपने फ़ोन में चालू करें और अपने फोन को सेफ रखें।
Source: Google Photos
अगर आप बार-बार OTP डालने की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो ये फीचर आपके लिए यूजफुल है, लेकिन हमारी सलाह है की आप इसे हमेशा ऑन न रखें।
Source: Google Photos
इस सेटिंग से काम आसान होता है, पर ध्यान रखना जरूरी है। फोन सेफ रखें ताकि अनचाहे नुकसान से बचा जा सके।