अपने पुराने चार्जर को नए जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Simran Sachdeva

लंबे समय तक चार्जर का इस्तेमाल होने पर वो काला हो जाता है और पुराना दिखने लगता है

Source: Pexels

ऐसे में आप इस ट्रिक को अपनाकर अपने पुराने चार्जर को नए जैसा बना सकते हैं

इसके लिए थोड़े से बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर चार्जर के काले जगह पर इसे लगा लें और इसे पानी या गीले कपड़े से पोछ दें

टूथपेस्ट को चार्जर के उस हिस्से पर लगाएं जो गंदा हो गया है और फिर कपड़े से पोछ दें

रबड़ का इस्तेमाल करके भी चार्जर को साफ किया जा सकता है . गंदे हिस्सों पर रबड़ रगड़ कर साफ कर सकते हैं

आप एक कॉटन बॉल या फिर कपड़े को एल्कोहल में भिगोकर अपने पुराने चार्जर को साफ कर सकते हैं

इतना ही नहीं, एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर हल्के से गंदे चार्जर को साफ कर सकते हैं

इसके अलावा, आप माइल्ड डिश शोप की एक-दो बूंदे पानी में मिलाकर कपड़े या स्पंज से हल्के-हल्के से भी अपने पुराने चार्जर को साफ कर सकते हैं