Simran Sachdeva
यदि आप अपना मेट्रो कार्ड घर पर भूल भी जाए तो परेशान ना हो
इसके लिए आप DMRC Momentum 2.0 ऐप ओपन करें. इसके बाद ‘Multiple Journey QR Ticket’ पर क्लिक करें
ऐसा करने के बाद आप नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें
अब फीचर को एक्टिवेट करने के लिए बैलेंस ऐड करें. एक्टिवेट करने के बाद पेमेंट मेथड चुनें और ट्रांजैक्शन पूरा करें
अब आपको ऐप में क्यूआर कोड दिखाई देगा, जिसे स्कैन करके मेट्रो में बार-बार सफर किया जा सकता है
बता दें कि बैलेंस 60 रुपये से कम होने पर आप मेट्रो में सफर नहीं कर सकते हैं