Aastha Paswan
ऐपल अपने आईफोन के लिए iP68 रेटिंग देता है.
IP रेटिंग का मतलब हुआ कि फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है.
हादसे के कारण कभी-कभार आईफोन में पानी जा भी सकता है.
ऐपल ने बताया है कि फोन भीगने पर क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए.
ऐपल कहता है फोन सुखाने के लिए एक्सटर्नल हीट सोर्स यूज़ न करें.
फोन के पोर्ट में रुई का टुकड़ा या पेपर टावल न डालें.
ऐपल ने मना किया है कि भीगे हुए फोन को चावल के बैग में न डालें.
इससे चावल के टुकड़े फोन पोर्ट में जा सकते हैं.
ऐसा होने पर आईफोन हमेशा के लिए बेकार हो सकता है.