Aastha Paswan
मल्टीटास्किंग के दौरान फोन हैंग होने पर लोग परेशान हो जाते हैं.
पुराने स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या ज्यादा होती है.f
यदि आपका फोन हैंग हो रहा है तो इसे रिस्टार्ट कर दें
एक और उपाय यह है कि पुरानी ऐप्स को अपडेट कर दें.
सिस्टम में caches ज्यादा होने से फोन ठीक से नहीं चलता. इन्हें डिलीट कर दें.
फोन से काम न आने वाले ब्लॉटवेयर ऐप्स को भी डिलीट कर दें.
स्टोरेज फुल होना भी फोन को हैंग करता है ऐसे में स्टोरेज को खाली कर दें.
चेक कर लें कि फोन अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा हो.
सबकुछ करने पर भी काम न चले तो फैक्ट्री रिसेट करके देख लें.