Ranjan Kumar
हिंदू धर्म में घर में पूजा घर का होना शुभ माना जाता है।
पूजा घर काफी पवित्र स्थान माना जाता है।
अमूमन लोग पूजा घर के लिए अलग स्थान रखते हैं, लेकिन कई बार कम जगह होने पर बेडरूम में ही पूजा घर बना लेते है।
बेडरूम में पूजा घर बनाना चाहिए या नहीं, उसको लेकर लोगों में कंफ्यूजन भी होता है।
बता दें, वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में पूजा घर बिल्कुल नहीं बनाना चाहिए।
घर में जगह कम होने की स्थिति में बेडरूम में मंदिर बनाने को लेकर कुछ नियम हैं।
अगर, बेडरूम में मंदिर बना रहे तो उसके चारों तरफ पर्दे लगाएं।
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि उत्तर-पूर्व दिशा में ही मंदिर बनाना चाहिए।
पूजा घर में शंख, कौड़ी, चंदन बट्टी, तांबे का सिक्का, शिवलिंग, पानी का लोटा, पीला वस्त्र होना चाहिए।
वहीं, खंडित मूर्ति, विषम संख्या में मूर्ति, रौद्र रूप की तस्वीर, एक से अधिक शंख, कटी-फटी धार्मिक पुस्तकें, माचिस नहीं होना चाहिए।