दिल्ली में बनेंगे 42 नए मेट्रो स्टेशन
Aastha Paswan
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 4 फेज पर तेजी से काम कर रहा है.
चौथे फेज का काम मार्च, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डीएमआरसी इस फेज को कुल मिलाकर 3 खंड में पूरा करेगा.
चौथा फेज पूरा होने के बाद शहर में कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी.
इस रूट पर जुलाई- अगस्त से पहली मेट्रो 3 किलोमीटर तक दौड़ाई जाएगी.
यह मेट्रो जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच चलाई जाएगी.
इसका पहला खंड 12.5 किलोमीटर का मजलिस पार्क से मौजपुर तक जाएगा.
दूसरा खंड एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक 23.6 किलोमीटर का बनेगा.
तीसरा भाग जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक 28.9 किलोमीटर बनेगा.