माँ दुर्गा के 9 भोग जो सेहत का भी रखें ध्यान

Desk News

पहला दिन यह दिन माँ शैलपुत्री को समर्पित है इस दिन माता को घी और दूध का भोग लगाएं घी  में हेल्थी फैट और दूध में कैल्सियम सेहत के लिए अच्छा है

दूसरा दिन इस दिन माँ ब्रह्मचारिणी को भोग लगता है माता को मिश्री का भोग लगाएं यदि आपका व्रत है तो चीनी खाने के बजाय मिश्री खाएं इससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहेगा 

तीसरा दिन इस दिन मां चंद्रघंटा को भोग लगाएं माता को दूध से बनी चीजें जैसे समा की खीर या पंचामृत भोग में अर्पित करें चीनी न ड़ालकर किसमिस और खजूर डालें 

चौथा दिन इस दिन माँ कुष्मांडा को सिंघाड़े या कुट्टू के आटे से बने मालपुआ का भोग लगाएं इसको आप भी खा सकते हैं जिससे व्रत में भी आपको एनर्जी मिलेगी

पांचवा दिन यह दिन माँ स्कंदमाता को अर्पित है इस दिन माता को केले का भोग चढ़ाया जाता है केले में भारी मात्रा में फाइबर होता है जिससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है 

छंठा दिन यह दिन माँ कात्यायनी को समर्पित है इस दिन माता को शहद का भोग लगता है  शहद न सिर्फ खाने के लिए बल्कि स्किन में चमक देने के लिए भी जाना जाता है 

सातवां दिन इस दिन माँ कालरात्रि की पूजा होती है माता को गुड़ का भोग लगाया जाता है गुड़ खाने से शरीर में फाइबर की कमी पूरी होती है जिससे पाचन शक्ति मज़बूत होती है

नौंवा दिन नौंवा दिन माता रानी को हलवा और चने का भोग चढ़ाया जाता है चना खाने से फाइबर मिलता है इससे डाइजेस्ट सिस्टम अच्छा होता है साथ ही ओवरइटिंग नहीं होती  

Next Story