Apple कंपनी ने कमाए 90.75 अरब डॉलर, क्या है कमाई का जरिया

Aastha Paswan

मार्केट कैप के हिसाब से ऐफ्लू दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.

ऐपल ने 2024 की दूसरी - तिमाही में 90.75 अरब डॉलर कमाए.

इसमें से 50.6 फीसदी कमाई सिर्फ आईफोन बेचकर आई है.

वियरेबल, होम प्रोडक्ट और एसेसरीज बेचकर 8.7 फीसदी रकम मिली.

मैक प्रोडक्ट की बिक्री से कंपनी को 8.2 फीसदी कमाई हुई है.

कुल कमाई में आईपैड से बिक्री की हिस्सेदारी 6.1 फीसदी है.

ऐपल ने सर्विस सेक्टर से भी 26.3 फीसदी कमाई की है.

मैक प्रोडक्ट को पहली बार 6 मई, 1998 को उतारा गया था.

ऐपल का कुल मार्केट कैप 2.974 ट्रिलियन डॉलर का है.