कहीं आपके सर्किल में Toxic Friends भी तो नहीं?

Ritika Jangid

सभी को अपने जीवन में ऐसे दोस्त जरूर बनाने चाहिए तो किसी भी मुसिबत की घड़ी में उनका साथ दें

|

Source-Pexels

लेकिन टॉक्सिक रिलेशनशिप की तरह टॉक्सिक फ्रेंड्स भी हो सकते हैं, जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए

ऐसे में हम आपको कुछ चीजें तरीके बताने वाले हैं, जिनसे आप समझ पाएंगे कि कौन सा दोस्त आपको टॉक्सिक है और कौन नहीं

टॉक्सिक फ्रेंड्स आपको सिर्फ काम के समय याद करते हैं, या फिर अपने ही गुणगान गाते रहते हैं

जब आप किसी खास के साथ अपना समय बिताना चाहते हो लेकिन आप दोस्त आपको ये बताए कि आप गलत कर रहे हैं

वहीं आपकी अटेंशन को हमेशा पाने की कोशिश करना टॉक्सिसिटी का साइन है

आप कोई काम है जिसे करना नहीं चाहते लेकिन आपका दोस्त उस काम को करने के लिए फोरस कर रहा है तो ये भी गलत है

एक अच्छी दोस्ती में दोनों तरफ से Efforts का होना जरूरी है, लेकिन अगर आपको ये सिर्फ अपनी तरफ से ही दिख रहे हैं तो ऐसे दोस्त न होना ही अच्छा है

एक अच्छा दोस्त आपको सपोर्ट करता है, कुछ भी हासिल करने में मदद करता है, और आपसे तुलना नहीं करता है

Next Story