Parents की ये आदतें बच्चों को बना रही हैं गुस्सैल?

Ritika Jangid

आजकल के बच्चे काफी गुस्सैल हो गए हैं और माता-पिता एक ही बात सोचते हैं कि आखिर उनका बच्चा इतना गुस्सा क्यों करता है? 

लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के गुस्सैल होने के पीछे पेरेंट्स का बिहेवियर हो सकता है। अगर बच्चे स्ट्रेस वाले माहौल में बड़े होते हैं तो भी उनका नेचर गुस्सैल हो जाता है

ऐसे में आज हम पेरेंट्स की ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं, जिन्हें माता-पिता को जल्द सुधार लेना चाहिए

अक्सर माता-पिता को लगता है कि वह अगर घर में डिसिप्लिन का माहौल बनाएंगे तो बच्चे बहुत अच्छे होंगे। लेकिन बहुत ज्यादा अनुशासन में रहने से बच्चे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो जाते हैं

पेरेंट्स का बच्चों को टाइम या अटेंशन न देना से भी बच्चे गुस्सैल हो जाते हैं। क्योंकि उनकी बात और उनकी फिलिंग्स को समझने वाला कोई नहीं होता है। ऐसे में कुछ समय अपने बच्चों के लिए निकालें

बच्चों को बार-बार छोटी गलती पर या काम को लेकर टोकना भी सही नहीं है। बच्चा अगर कुछ काम भी करते हैं तो कहते हैं कि नहीं इसे ठीक तरीके से करो, तो ये उन्हें गुस्सैल बना सकता है

जो पेरेंट्स अपने बच्चों पर बात-बात पर गुस्सा करते हैं, अक्सर उन बच्चों में चिड़-चिड़ेपन की आदत होती है। वह बच्चे बहुत ज्यादा गुस्सैल हो जाते हैं और किसी से ज्यादा बात करना भी पसंद नहीं करते है

माता-पिता का अपने बच्चों के सामने ही एक दूसरे के साथ लड़ना, भला बुरा कहने से बच्चों की मेंटल स्टेट पर बुरा असर पड़ सकता है और यह उनमें गलत हैबिट डेवलप करता है

Next Story