दिवाली पर लेने जा रहे नया Laptop? रखें इन बातों का ध्यान

Ritika Jangid

फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में दुकानों पर डिस्काउंट की लाइन लगने वाली है। ऐसे में अगर आप लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं तो ये काफी अच्छा मौका है

लेकिन लैपटॉप खरीदने से पहले कुछ बातों को जान लेना काफी अच्छा रहेगा। ताकि आगे आपको कुछ परेशानी न आएं

सबसे पहले सोचें की आपका पर्पस क्या है। लैपटॉप तीन टाइप से आते हैं, इसमें जनरल यूज, गेमिंग और प्रोफेशनल वर्क शामिल है

इसके बाद लैपटॉप के प्रोसेसर पर ध्यान दें। आप कोई भी सीरीज का प्रोसेसर लें लेकिन उसकी जनरेशन 12 या 13 होनी चाहिए

इसके बाद आप रैम पर ध्यान दें। अब 4GB रैम के जमाने गए। आप कम से कम 8 या 16GB का रैम ले

लैपटॉप में होना चाहिए DDR4 या DDR4 5 भी। इससे आपके लैपटॉप की रफ्तार तेज होगी। साथ ही आप मल्टिटास्किंग कर सकेंगे

हार्ड डिस्क होना चाहिए SDD, साथ ही उसकी जनरेशन 3 से नीचे नहीं होनी चाहिए। आप 256, 512GB या 1TB की हार्ड डिस्क ले सकते हैं

लैपटॉप अगर आप गेमिंग या प्रोफेशनल यूज के लिए खरीद रहे हैं तो अलग से ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए। आप स्क्रीन साइज को अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं

Next Story