अगर आप बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए एक किफायती ऑप्शन हो सकती है
ये बाइक मात्र एक रुपये के खर्च में एक किलोमीटर की तक का सफर तय करेगी
फुल टैंक में 330 किलोमीटर चलेगी
हम बात कर रहे है बजाज की तरफ से दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है
कंपनी ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी के 3 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं, जिसमें ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम जैसे ऑप्शन शामिल हैं
दिल्ली के रेट के हिसाब से 1 किलोग्राम CNG की कीमत 75 रुपये है
ऐसे में बजाज फ्रीडम के दोनों टैंक फुल कराने का खर्चा 340 रुपये आएगा, कंपनी ने दावा किया है कि ये कुल रेंज 330 किमी कवर करेगी यानी प्रति किमी का खर्च आएगा 1.03 रुपये