Balcony को सजाने के लिए Best Ideas

Simran Sachdeva

घर को सुंदर बनाने में काफी मेहनत लगती है. हर कोई चाहता है कि उनके घर को जो भी देखे, उसकी तारीफ जरूर करे

|

Source: Pexels

इसी घर में बालकनी एक ऐसी जगह होती है जहां आप खाली वक्त में सुकून भरे पल बिता सकते हैं

ऐसे में अगर आप अपने घर की बालकनी का लुक बदलना चाह रहे है

तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

आप अपनी बालकनी के आकार के हिसाब से फर्नीचर चुनें. वो आरामदायक होना चाहिए ताकि आप वहां बैठकर आराम कर सकें

बालकनी में पौधे रख सकते हैं जो काफी खूबसूरत लगेगा. साथ ही आप पौधे रखने का स्टैंड भी बनवा सकते हैं

बालकनी में रोशनी के लिए आप लैंप, मोमबत्ती या सोलर लाइट भी लगवा सकते हैं

इसके साथ ही सजावट के लिए आप गलीचा, पर्दे, मूर्तियां और रंगीन तकिए भी लगा सकते हैं

ये Bedsheet आपके Bedroom को बनाएगी Stylish 

Next Story