Bhimrao Ambedkar Jayanti 2024: कितनी डिग्रियां और किताबें थी Baba Saheb के पास ?

Desk Team

 भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था बाबा साहेब का जन्म स्थान मध्य प्रदेश के महू में है

बाबा साहब ने तमाम सामाजिक मुश्किलों का सामना करते हुए ना सिर्फ पढ़ाई की डिग्रियां हासिल की बल्कि अधिकारों की लड़ाई भी लड़ी

आज हम आपको बाबा साहब से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं

बाबा साहब को कुल 9 भाषाओं का ज्ञान था

कहा जाता है कि गांव के ही ब्राह्मण ने बाबा साहब को अपने नाम के साथ आंबेडकर जोड़ने की सलाह दी थी, अंबावडे उनके गांव का नाम था

बाबा साहब के पास 32 डिग्रियां थीं

एक रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु के वक्त बाबा साहब के पास कुल 35000 किताबें थीं

बाबा साहब के 14 भाई बहन थे लेकिन बाबा साहब अकेले थे जिन्हें पढ़ाई करने का मौका मिला था

बाबा साहब ने 1952 में पहली बार बॉम्बे नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे हालांकि वह दो बार राज्यसभा सांसद रहे