ये है भारत के सबसे बड़े मंदिर

Desk Team

भारत मठ-मंदिरों का देश है, देश में कई ऐसे मंदिर है, जहां अपनी विशेषता के कारण जानें जाते है।

कुछ ऐसे मंदिर भी है, जो क्षेत्रफल में काफी बड़े है। आइए जानते हैं इनके बारे में

मीनाक्षी अम्मन मंदिर मदुरै का ये मंदिर 170 फीट लंबा है। मंदिर 30,000 मूर्तियां काफी प्रसिद्ध है।

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ये मंदिर श्रीरंगम में है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। इस मंदिर के अंदर ही 49 मंदिर है।

बेलूर मठ ये मंदिर 160,000 मीटर वर्ग में फैला हुआ है। कोलकाता की ये मंदिर पश्चिमी तट कोलकाता की शान है।

तंजावुरी में बृहदेश्वर मंदिर इस मंदिर की 1000 स्तंभों वाला हॉल काफी फेमस है। तिरुनेलवेली के इस मंदिर को 3 हजार साल पहले बनाया गया था।

अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर राजधानी दिल्ली की ये मंदिर 43 फीट उंची और 316 फुट चौड़ा है। साथ ही ये 240,000 मीटर में फैला हुआ है।

|

MORE STORY

Next Story