Bollywood Actress Skincare Routine:जानते हैं बॉलिवुड अभिनेत्रियों के ग्लोइंग स्किन का राज़

Arpita Singh

Cleanse किसी भी स्किन केयर रूटीन का सबसे पहला जरूरी कदम क्लीनजिंग होता है। यह धूल, गंदगी और  मेकअप को स्किन से हटाता है।

आइस फेशियल एक लोकप्रिय स्किनकेयर हैबिट है,माना जाता है कि यह सूजन को कम करता है, स्किन पोर्स को खोलता है 

 शीट मास्क लगाने के कुछ ही मिनटों बाद आपका चेहरा चमकने लगता है

 इसके लिए आपको बस इतना करना है कि मास्क हटाने के बाद अपने चेहरे पर बचे सीरम से मालिश करनी है

आपकी स्किन की सबसे बाहरी लेयर बैरियर की तरह काम करती है और बाहरी आक्रामकों से अन्डरलाइंग टिशू की सुरक्षा करता है

आज के समय में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। हमारी स्किन सूरज की किरणों से बहुत ज्यादा डैमेज हो जाती है।