बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के शीर्ष रन स्कोरर

Ravi Kumar

1999/00 - इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीता था। इसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे।

रन 278

औसत 46.33

शतक 1

अर्धशतक 2

2003/04 - यह सीरीज 4 मैच की खेली गई थी जिसका अंत 1-1 की बराबरी से हुआ था। सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने बनाए थे।

रन 619

औसत 51.45 1

शतक 1

अर्धशतक 3

2007/08 - भारत की टीम इस सीरीज में खराब अंपायरिंग का शिकार हुई जिसका नतीजा यह हुआ कि 4 मैच की सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए।

रन 493

औसत 70.42

शतक 2

अर्धशतक 2

2011/12 - भारत इस सीरीज में कहीं भी ऑस्ट्रेलिया के सामने ठहर ही नहीं पाया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से क्लीन स्वीप जीत हासिल की। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए जिन्होंने 37.50 की औसत से 1 शतक और 1 अर्धशतक सहित 300 रन बनाए थे।

2014/15 - यह वही सीरीज है जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया था। इस सीरीज का नतीजा 2-0 से ऑस्ट्रेलिया के फेवर में रहा था। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 692 रन बनाए थे।इस सीरीज में कोहली ने 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइनअप की नाक में दम कर दिया था। जहां इनका औसत 63.31 का रहा था।

2018/19 - भारत ने इस सीरीज में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा थे जिन्होंने 74.42 की औसत से 3 शतक और 1 अर्धशतक सहित 521 रन बनाए थे।

2020/21- भारत ने इतिहास को दोहराते हुए एक बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हरा दिया था। इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए थे। पंत ने 68.50 की औसत से 2 अर्धशतक सहित कुल 274 रन बनाए थे।