होली के दिन लड़कों को भी रखना चाहिए स्किन का ध्यान

Desk Team

होली के दिन लड़कों को भी रखना चाहिए स्किन का ध्यानहोली के दिन लड़कों को भी रखना चाहिए स्किन का ध्यानहोली के दिन लड़कों को भी रखना चाहिए स्किन का ध्यान

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे होली का त्योहार पसंद न हो। इस त्योहार में लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के गले लगते हैं, और होली की बधाई देते हैं आज भी बहुत सी जगहों पर पक्के रंग से होली खेली जाती है

लड़कियां और महिलाएं तो घर पर रहकर होली खेलती हैं, लेकिन पुरुष और लड़के हमेशा अपने दोस्तों के साथ मिलकर होली खेलने के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं

ज्यादातर लड़कों को तो ये पता ही नहीं होता कि आखिर वो किस तरह से होली के रंगों से अपनी त्वचा का बचाव कर सकते हैं  तो चलिए इन तरीकों के बारे में आपको बताते हैं

त्वचा पर लगाएं नारियल का तेल होली में घर के बाहर निकलने से पहले अपने शरीर पर नारियल का तेल जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और स्किन पर रंग ज्यादा नहीं चढ़ेगा

सनस्क्रीन है जरूरी घर के बाहर होली खेलने जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें

बालों और दाढ़ी की मालिश जरूरी होली खेलने से पहले अपने बालों और दाढ़ी में सही तेल मालिश जरूर करें

त्वचा को रगड़ें नहीं रंग खेलने के बाद कभी भी त्वचा को रगड़ें नहीं। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर रेशैज हो सकते हैं