राजस्थान में 19 मार्च से शुरू होगा 'Braj Holi Festival'
Desk Team
मथुरा-वृंदावन की होली भारत ही नहीं विदेशों में भी मशहूर है इसलिए तो होली के दौरान यहां देशों-दुनिया के पर्यटक इकट्टा होते हैं
यहां की फूलों वाली गुलाल वाली होली के अलावा लट्टमार होली भी खेली जाती है लेकिन अगर आप ऐसा ही एक्सपीरियंस बिना भीड़ का हिस्सा बने लेना चाहते हैं तो राजस्थान के ब्रज होली फेस्टिवल में आने का प्लान बनाएं
वैसे तो होली की धूम भारत के ज्यादातर शहरों में देखने को मिलती है, लेकिन मथुरा-वृंदावन का सेलिब्रेशन सबसे खास होता है
यहां महीनों पहले होली की मस्ती शुरू हो जाती है रंग-गुलाल के अलावा यहां फूलों से भी होली खेली जाती है और लट्ठमार होली की तो बात ही अलग होती है
राजस्थान में 19 से 21 मार्च तक चलेगा 'Braj Holi Festival'
फूलों से लेकर गुलाल, लट्ठमार होली हर एक का ले सकेंगे मजा
रंगोली, मूंछ जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं भी पर्यटकों के लिए आयोजित की रही हैं
इस फेस्टिवल का आयोजन डीग, कमान और भरतपुर में होगा जिसकी जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
हर साल होली से कुछ दिन पहले राजस्थान में दो से तीन दिन तक ब्रज होली उत्सव का आयोजन होता है। इसमें भी देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं