डीजल के पौधे से चमकाएं अपनी किस्मत, जानें कैसे?

Aastha Paswan

डीजल के पौधे को जेट्रोफा या रतनजोत कहा जाता है

यह एक नकदी पसल है, जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही है

इससे किसान बायोडीजल प्राप्त करते हैं

इसे बंदर भूमि में लगाकर 4-6 महीने इसकी देखभाल करनी होती है

यह पौधा एक बार लगाए जाने पर 5 साल तक बीज देता है

इनसे 25 से 30% तक तेल निकाला जाता है

हालांकि इससे निकला तेल को प्रोसेसिंग के बाद ही डीजल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

सरकार यह 12 रुपये प्रति किलों के हिसाब से खरीदती है

बाजार में इसे 2500 रुपये क्विटल तक बेचा जा सकता है

Next Story