Car Washing Tips: घर पर इस तरह से धोएं अपनी कार

Priya Mishra

देश में ज्‍यादातर लोग अपनी कार को घर पर धोने की जगह सर्विस सेंटर पर धुलवाते हैं

इन बातो को ध्‍यान में रखते हुए घर पर ही कार को अच्‍छी तरह से धोया जा सकता है

कार शैंपू का उपयोग करने से न तो पेंट खराब होता है और न ही कार को किसी अन्‍य तरह का नुकसान होता है

खास कपड़े का करें उपयोग माइक्रोफाइबर कपड़े बाजार मे आसानी से मिल जाते हैं

इस तरह के सूखे कपड़े से कार को अच्‍छी तरह साफ करने में मदद मिलती है

पॉलिश का उपयोग करें इसकी जगह वैक्‍स का उपयोग भी किया जा सकता है

पॉलिश या वैक्‍स का उपयोग करने के कारण कार के पेंट की सतह पर एक सुरक्षा लेयर बन जाती है

इससे पुरानी कार को भी नई कार की तरह चमकाया जा सकता है

Car Gadgets: सफर के दौरान अपने कार को इस 4 गैजेट्स से रखे सुरक्षित

Next Story