किसने और क्यों दी थी सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' की उपाधि ? CBI Act As Parrot in Prison
Desk News
सबसे पहले किसने और क्यों दी थी सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' की उपाधि ?
|
Education
इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई, 2013 को सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' कहा था
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आरएम लोढ़ा, जस्टिस मदन बी. लोकुर, और जस्टिस कुरियन जोसेफ़ की बेंच ने यह टिप्पणी की थी
सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी उस वक्त की थी, जब कोयला घोटाले से जुड़ी सुनवाई हो रही थी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की तरह माना जा रहा है और उसे आज़ाद होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को इस बात पर सख्त ऐतराज था कि कोयला घोटाले की रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे