सेकेंड हैंड iphone लेने से पहले चेक करें ये चीजें

Aastha Paswan

जान लें ऐपल इंडिया में ऑफिशियली रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट नहीं बेचता है.

सेलर से क्लोज़-अप शॉट्स सहित सभी एंगल से डिवाइस की फोटो मांगें.

इससे आप स्क्रैच, डेंट जैसी चीज़ों को देख सकते हैं.

सेलर से ओरिजिनल रसीद या डिजिटल कॉपी लेकर देखें.

इससे सेलर का नाम वेरिफाई होता है.

पता चलता है कि सेलर मूल मालिक था या नहीं

सेलर से IMEI नंबर का लेकर उसे वेरिफाई करें.

iPhone पर सेटिंग्स > जेनरल > अबाउट में IMEI नंबर देख सकते हैं

पता करें कि कभी आईफोन रिपेयर हुआ है तो ऐपल सेंटर में हुआ है या नहीं

Next Story